logo

राज्य स्तरीय अंडर 17 बालिका स्कूली क्रिकेट ओपन ट्रायल 18 जनवरी को, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

WhatsApp_Image_2025-01-16_at_7_36_21_PMllllllll.jpg

द फॉलोअप डेस्क
स्कूली शिक्षा  एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय अंडर 17 बालिका स्कूली क्रिकेट ओपन ट्रायल 18 जनवरी 2025 को  होगा। साउथ रेलवे कॉलोनी मैदान चुटिया, रांची में सुबह 8:00 बजे से ट्रायल का आयोजन किया गया है। इस ट्रायल में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वे तीन फरवरी से सात फरवरी तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अंडर-17 बालिका क्रिकेट टीम झारखंड के तरफ से खेलेगीं। 

ट्रायल से पहले खिलाड़ियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

1. ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01-01-2008 या इसके बाद का होना चाहिए।
2. ट्रायल में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के छात्र भाग ले सकते हैं।  
3. ट्रायल के एलिजिबिलिटी फॉर्म में फोटो और नीचे प्रधानाध्यापक या प्रभारी का सिग्नेचर दोनों जगह होना अनिवार्य है।
4. एलिजिबिलिटी फॉर्म के अलावा आधार कार्ड, लास्ट ईयर का अंक पत्र और बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी लाना अनिवार्य है।
5.ट्रायल हेतु 18 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से 8:00 तक ही खिलाड़ियों को अपना रिपोर्टिंग अथवा रजिस्ट्रेशन कर लेना है। 8:00 बजे के बाद कोई रजिस्ट्रेशन नहीं  की जाएगी या रिपोर्टिंग नहीं मानी जाएगी।
6. ट्रायल लेदर बॉल से ली जाएगी। 
7. ट्रायल के लिए अपना क्रिकेट किट लेकर आना है।
8. ट्रायल व्हाइट यूनिफॉर्म में देना होगा इसलिए सभी कोई व्हाइट यूनिफॉर्म और स्पोर्ट्स शू पहन के आएंगे। 

ट्रयल की जानकारी इनसे प्राप्त कर सकते हैं आप
ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के क्रिकेट प्रशिक्षक चंद्रदेव सिंह-8789843533,  एवं जगजीत सिंह -7903800051 से संपर्क कर सकते हैं।

Tags - jharkhand sports news under17 trial cricket jharkhand top news jharkhand latest news