द फॉलोअप डेस्क:
रांची : पर्यटन, कला-संस्कृति तथा खेलकूद और युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को दो दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक संदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि झारखंड के आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, संयुक्त निदेशक, साझा के राज किशोर खाखा तथा विभागीय खेल उपनिदेशक मनीष कुमार ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर खेल पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुलेल, पारम्परिक तीरंदाजी, सिखौर, गेड़ी दौड़, फुटबॉल, हॉकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इस प्रतियोगिता को सफल संचालन में विभागीय प्रशिक्षक भरत कुमार शाह, गोपाल तिर्की, सुनील महली, अनमोल टोप्पो, काली चरण महतो, अंगद हंसराज,राजू साहू, हरीश कुमार, प्रेम पूर्ति, अख्तर हुसैन, बलराम,मोहन कुमार,जोलेन केरकेट्टा, संदीप उरांव, रेमंड मिंज, सुदीप कुजूर तथा कई गणमान्य प्रशिक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं।