जमशेदपुर
औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कार्यरत हैं, जो विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से सवाल किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत किसी निबंधित असंगठित कर्मकार की सामान्य मृत्यु होने पर 15,000 रुपये और कार्य के दौरान मृत्यु होने पर 25,000 रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में भी 25,000 रुपये की सहायता राशि दी जाये, ताकि श्रमिकों के परिवार को उचित राहत मिल सके।
हालांकि, सरकार ने इससे इनकार किया है, जिसपर विधायक पूर्णिमा साहू ने कड़ी नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि यह रवैया श्रमिकों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है और श्रमिकों के प्रति उदासीन नीति को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने उनसे मिलकर यह मुद्दा उठाने का आग्रह किया था, लेकिन सरकार के नकारात्मक रुख से निराशा हुई है। उन्होंने सरकार से श्रमिकों के हित में पुनर्विचार करने की मांग की है।