logo

जेल में छठ महापर्व करने वालों के लिए बनवाए गए विशेष तालाब, 15 कैदी कर रहे हैं व्रत 

yi9o8i.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में महापर्व छठ की धूम नजर आ रही है। यहां जेल में बंद 11 महिला और 4 पुरुष सहित कुल 15 कैदी छठ पर्व कर रहे हैं। इन सभी कैदियों के लिए एक अन्य कमरे में अलग से रहने की व्यवस्था की गई है, जहां इन्हें घर जैसा माहौल दिया जा रहा है। आस्था के इस महापर्व के लिए जेल के अंदर ही तालाब बनाया गया है, जिसमें सभी कैदी छठ पूजा करेंगे। बंदियों को उपलब्ध करायी गयी पूजन सामग्री
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद व्रतियों के लिए छठ में लगने वाले प्रसाद, नारियल, फल, ठेंकुआ, केतारी, सूप सहित पूजा की हर सामग्री उपलब्ध करायी है। इस दौरान छठ व्रतियों की पवित्रता का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। बता दें कि छठ में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जेल के डॉक्टर, जेल कर्मी और कैदी तालाब के पास पहुंचते हैं।

Tags - 15 prisoners Chhath Festival Birsa Munda Central Jail Ranchi Jharkhand News Latest News