रांची:
मुझे संसद के रास्ते पर चलने को मजबूर ना करें। आपके हिसाब से सदन नहीं चलेगा। कार्यमंत्रणा की बैठक में तय विषय पर चर्चा होने दीजिएय़ हंगामा गलत बात है। यह बातें स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने कही। उन्होंने विधायकों को चेताया कि निलंबन करने को मजबूर ना करें। आप लोग अपनी सरकार में कैसे सदन चलाते थे, वह याद करें।
सुखाड़ नहीं अकाल क्षेत्र हो घोषित
स्पीकर के अनुमति पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बोलते हुए कहा कि यह सही है कि कार्यमंत्रणा में मैं और विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद थे लेकिन, हमने सुखाड़ नहीं अकाल क्षेत्र घोषित करने की बात कही थी। इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप अकाल और सुखाड़ को परिभाषित कर दीजिए।
सदन से भाजपा ने किया वॉकआउट
भाजपा के विधायकों ने सुखाड़ पर चर्चा में भाग नहीं लिया। सारे विधायक चर्चा शुरू होते ही वॉकआउट कर गए जबकि सोमवार सुबह से ही भाजपा के विधायक सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे।