logo

छठ में ससुराल आए दामाद की डैम में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

रोेग्गप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत पुनासी डैम में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रह्मदेव दास के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी है। घटना सोमवार की है। पहले तो घरवालों ने अपने स्तर से शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब शव नहीं मिला तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और उसके बाद मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद ब्रह्मदेव दास का शव मिला। 


घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि ब्रह्मदेव दास पुनासी गांव के दामाद थे। छठ पूजा में वह अपने ससुराल घूमने आए थे। सोमवार की देर शाम वह पुनासी डैम घूमने गए जहां पर उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए। मृतक का घर मधुपुर के राजाबान में बताया जा रहा है। जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से मंगलवार को मृतक का शव डैम से निकाल लिया गया है। 


शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होते ही डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया जाएगा और फिर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पूजा में अपने परिवार के साथ ब्रह्मदेव दास ससुराल घूमने आए थे। अचानक हुए इस तरह की घटना से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। 

Tags - देवघर की खबर देवघऱ न्यूज देवघर लेटेस्ट न्यूज देवघर अपडेट Deoghar news Deoghar latest news Deoghar update