logo

कोयल नदी में अलग-अलग जगहों पर 6 लोग डूबे, एक की मिली लाश; 3 की तलाश जारी

drowning11.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में गुरूवार के दिन दो अलग-अलग जगहों पर कोयल नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सभी नाबालिग शामिल थे, इसमें अलग-अलग जगहों पर 3 बच्चों सहित 6 लोग डूब गए। इस दौरान भंड़रिया में डूबने से एक 17 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। वहीं, घटना के समय मृतका का एक भाई और एक अन्य बच्ची भी नदी में डूबे थे, लेकिन उनको बचा लिया गया। बता दें कि मृतका की लाश मिल गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे पलामू के जपला से चेचरिया स्थित नानी के घर छठ पूजा में आए थे। घटना के समय बच्चे अपने पिता के साथ पूजा सामग्री लेने मोहम्मदगंज गये थे। इसी दौरान लौटने के क्रम में भीम बराज के पास बच्चे नहाने लगे। तभी तीनों डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने 2 को बचा लिया। जबकि किशोरी की मौत हो गई। 

3 बच्चे भी नदी में डूबे

वहीं, एक अन्य घटना में गुरूवार को ही मझिआंव थानांतर्गत मोरबे गांव में नहाने के दौरान 3 बच्चे नदी में डूब गए। इस दौरान डूबे बच्चों में मोरबे गांव के रहने वाले अमरनाथ चंद्रवंशी का 4 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, संजय चंद्रवंशी का पुत्र पीयूष कुमार और नसीम खलीफा की 12 वर्षीया पुत्री शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बच्चों की खोजबीन में जुटी है। लेकिन अबतक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।

Tags - 4 died Koel River Palamu News Palamu News Hindi