logo

“शेर दिल सोरेन बरकरार आसामी, गुजराती, भोपाली सभी फरार” रांची में लगा ये पोस्टर बना चर्चा का विषय 

पोस्टर.jpg

द फॉलोअप डेस्क
 

 राजधानी रांची में इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। चौक चौराहों पर एक बेनाम पोस्टर लगा हुआ है। इस पोस्टर की चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से होने लगी है। हेमंत सोरेन के समर्थकों ने इस बेनाम पोस्टर के जरिए विपक्ष पर जमकर निशान साधा है। पोस्टर पर लिखा हुआ है, “झारखंडी सपूत शेर दिल सोरेन बरकरार। आसामी, गुजराती, भोपाली सभी फरार”। दरअसल ये पोस्टर रांची के मुख्य चौक चौराहों पर लगाए गए है, जहां से सभी विधायक और मंत्री गुजरते है। गौरतलब हो कि इस पोस्टर में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर चर्चा तेज है कि आखिर आसामी, गुजराती और भोपाली शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है।
 
बता दें कि आज विधानसभा के विशेष सत्र का पहला दिन था। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी विधायकों ने शपथ ली है।  इसके बाद सदन कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ। इस दौरान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सदन की कार्यवाही शुरू की। प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे पहले स्टीफन मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई।  

Tags - Jharkhandjharkhandnewshemantsorenjmmposter