logo

3 बार रेप फिर नाबालिग को जिंदा भट्टी में झोंका, भीलवाड़ा केस में डराने वाले खुलासे

crime5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
एक महीने पहले 3 अगस्त को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ऐसी घटना घटी थी जिसने पूरे देश के लोगों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी से रेप किया गया था और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। लड़की को कोयले की भट्टी में जिंदा जला दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 457 पेज की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में चौंकानें वाले खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के अनुसार, नाबालिग लड़की के साथ पहले दो आरोपियों कालू और कान्हा ने दुष्कर्म किया था। उसके बाद  उसके सिर पर लाठी से मारकर उसे बेहोश कर दिया। उस वक्त तक लड़की जिंदा थी। लेकिन दरिंदों का मन नहीं भरा था उसे जिंदा ही कोयले की जलती भट्टी में डाल दिया। जब लड़की पूरी तरह जल गई तो आरोपियों ने जलती भट्टी पानी डालकर उसे बुझा दिया और देखा कि लाश पूरी तरह जली नहीं थी। इसके बाद उसे धारदार हथियार से काटा और छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरे में भरकर पास में ही फेंक दिया। लाश के टुकड़े मिलने के बाद ही मामला उजागर हुआ था। 


बकरी चरा रही थी लड़की 
घटना वाले दिन लड़की बकरी चरा रही थी। तब आरोपी कान्हा और कालू अपने परिजनों के साथ लकड़ियां काट रहे थे। कालू ने लड़की को अकेली देखा तो बहाना बनाकर वहां से भाग गया और लड़की के पास आ गया। उसके बाद उसके साथ रेप किया। उसे ढूंढते हुए कान्हा भी वहां पहुंचा और उसने भी बच्ची के साथ रेप किया। जब लड़की वहां से भागने लगी तो कालू उसे फिर से पकड़कर लाया और रेप किया। इसके बाद उसे मारकर बेहोश किया औज जिंदा जला दिया। इतने में वहां कालू के परिजन भी आ पहुंचे और सबने मिलकर नाबालिग को आग की भट्टी में डाल दिया। इस मामले की चार्जशीट पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने पेश की। इस मामले में 9 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इसके साथ ही 48 लोगों को गवाह भी बनाया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N