logo

शव लेने के लिए एक मां का जमीन बेचना राज्य सरकार के लिए शर्मनाक- बाबूलाल मरांडी

BABULAL33.jpg

रांची 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। कहा कि एक असहाय मां को अपने बेटे का शव अस्पताल से लेने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी, यह घटना राज्य सरकार के मुंह पर तमाचा है। कहा कि सड़क हादसे में घायल बेटे का इलाज कराने के लिए मां ने हर संभव कोशिश की। अस्पताल ने 40 हज़ार रुपये का बिल थमा दिया, और जब पैसे नहीं दिए गए, तो शव सौंपने से इनकार कर दिया। कहा कि मजबूरी में उस मां ने अपनी वो जमीन बेच दी, जो शायद उसकी ज़िंदगी की आखिरी पूंजी थी। कहा कि काले धन के लालच ने राज्य सरकार को संवेदनहीन बना दिया है। कहा सरकार अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करे। 

Tags - Babu।a। marandi Babu।a। marandi News Babu।a। marandi।atest News