logo

विधानसभा चुनाव को लेकर सिक्योरिटी टाइट, ओडिशा बॉर्डर पर स्थापित किए गए 29 चेक पोस्ट

or.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर यानी बुधवार को होने वाला है। इसे लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वोटिंग के दौरान बूथों पर सैन्यकर्मी से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक की तैनाती होगी। ताकि मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। इसे लेकर ओडिशा के ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने भी जानकारी साझा की है। संजय कुमार ने बताया है कि हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य के 4 जिलों की सीमा झारखंड से लगती है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से चेक पोस्ट बनाये गये हैं। इस दौरान ओडिशा बॉर्डर पर करीब 29 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी संवेदनशील इलाकों में अपनी गश्त बढ़ा दी है।

बता दें कि झारखंड में बुधवार को 43 विधानसभा सीटों के लिए कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसके लिए लगभग 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2628 शहरी और 12,716  ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। पहले चरण में करीब 1,36,85,509 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 

Tags - 29 check posts Odisha border Jharkhand News Election News Assembly Elections 2024 Latest News