logo

डुमरी उपचुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

VISP.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

डुमरी उपचुनाव से पहले बड़ी सफलता सुरक्षाबलों के हाथ  लगी है। दरअसल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भारी मात्रा में नक्सलियों ने विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखा था। जिसे नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान खोज लिया गया है। इससे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर खुखरा थाना के पर्वतपुर के पास से यह विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। दरअसल गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी उपचुनाव को लेकर नक्सलियों ने पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा है, जिसके बाद यह करवाई की गई। चुंकि डुमरी उपचुनाव में अब सिर्फ 5 दिन रह गए है। ऐसे में झारखंड पुलिस की हर तरफ नजर है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसलिए लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N