logo

मानसून सत्र का दूसरा दिन आज, पेश होगा अनुपूरक बजट

vidhansabha5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सरकार आज वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावे सदन में प्रश्न काल के दौरान विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी। विपक्ष राज्य के मौजूदा हालात, कानून व्यवस्था और नियोजन नीति जैसे मुद्दों पर सवाल पूछेगी। विपक्ष हमलावर मूड में है तो सरकार भी जवाब देने के लिए तैयार है। परिस्थितियों को देखते हुए सदन में आज हंगामे के आसार हैं। 


इंडिया दलों के लोग करेंगे प्रदर्शन 
इधर झारखंड के इंडिया दलों के विधायक भी आज विधानसभा परिसर में धरना देते नजर आएंगे। इंडिया दलों के विधायक विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने प्रदर्शन करेंगे। ये लोग मणिपुर हिंसा के विरोध प्रदर्शन करेंगे। मणिपुर और केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करेंगे। राजनीतिक दलों के अलावा सदन के बाहर कई लोग प्रदर्शन करेंगे। एक तरफ टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा के सामने अनशन करेंगे, तो राज्यभर की रसोईया एव संयोजिका भी बकाया वेतन को लेकर धरना देंगे। सत्र को देखते हुए सारी तैयारी कर ली गई है।  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT