logo

झारखंड में KG से लेकर 8वीं तक की कक्षायें दोपहर को 11:30 तक चलेगी, 9वीं से ऊपर की क्लास पर ये फैसला

a490.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

झारखंड में गर्मियों के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। आदेशानुसार अब से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षा सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक चलेगी। वहीं, कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षायें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे चक चलेगी। स्कूली शिक्षा विभाग ने बताया है कि गर्मियों की छुट्टियों की समाप्ति के बाद क्लासेज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही चलेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

 

झारखंड में पड़ रही है भीषण गर्मी
गौरतलब है कि इस बार झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मियों की वजह से ही पिछले दिनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने क्लाज केजी से लेकर 8वीं तक को बंद करने का फैसला किया था। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई थी। हालांकि, पिछले 1 सप्ताह से तापमान में कमी आई है और इसी वजह से विभाग ने स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया। बता दें कि पिछले दिनों विभाग ने केवल बच्चों के लिए छुट्टियां की थीं। बाकी गैर शैक्षणिक कार्य हो रहे थे जिनमें रिपोर्ट बनाना और रिजल्ट बनाना जैसे काम शामिल हैं। कुछ दिनों बाद विभाग विधिवत गर्मियों की छुट्टियां घोषित करेगा। 

Tags - Jharkhand School TimingJharkhand NewsSchoolSchool TimingSummer Season