logo

ई रिक्शा में डीजल, 19,000 रूपये का एक प्लेट खाना; खेल निदेशालय ने ऐसे किया 'खेल'

रहपग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में वर्ष 2023 में एशियन महिला हाकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में घोटाले का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में चारा घोटाला की तर्ज पर लूट हुआ है। घोटाले का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि खेल निदेशालय ने ई-रिक्शा नंबर जो कि बैट्री से चलती है उसमें 25 लीटर डीजल भरवा दिया। और उसका 2366.23 रुपये का भुगतान भी कर दिया। इसी तरह डिजायर पेट्रोल कार में 40 लीटर डीजल भरवा दिया गया जिसका 3,786 रुपये का भुगतान किया गया। 


एक प्लेट में 19 हजार खर्च हुए 
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर से पांच नवंबर 2023 तक रांची में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप के दौरान तीन नवंबर की रात खेल निदेशालय ने डिनर पार्टी का आयोजन डोरंडा जैप-1 में किया था। इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित इस पार्टी में 550 वीवीआइपी और वीआइपी शामिल हुए थे। डिनर पर खेल निदेशालय ने एक करोड़ चार लाख रुपये खर्च किए। मतलब खेल निदेशालय ने प्लेट पर करीब 19 हजार रुपये खर्च किए जबकि रांची के रेडिशन ब्लू होटल में वीवीआइपी डिनर पर प्लेट की कीमत 2100 से लेकर 3000 हजार रुपये के बीच है। 


एलईडी में भी हुआ घपला 
चैंपियनशिप के दौरान मोरहाबादी एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाने में भी घोटाला सामने आया है। एलईडी स्क्रीन के नाम पर पांच लाख रुपये की चपत सरकार को लगी है। खेल निदेशालय ने जो टेंडर निकाला था, उसमें आठ दिनों के लिए एलईडी स्क्रीन का रेट मांगा गया। अजमानी इंफ्रा ने जो वित्तीय प्रस्ताव दिया उसमें भी आठ दिन का रेट शामिल था। निदेशालय ने जो आर्डर दिया उसमें भी आठ दिन एलईडी स्क्रीन लगाने का जिक्र था। अजमानी इंफ्रा ने जो बिल जमा किया उसके आइटम की सूची में भी आठ दिन साफ-साफ दर्ज है, लेकिन भुगतान में 12 दिन का रेट जोड़ दिया गया। इन चार अतिरिक्त दिनों के एवज में सरकार को पांच लाख की चपत लग गई। प्रतियोगिता में मैचों का आयोजन सात दिन ही हुआ था।

बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे का हमला

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है "झारखंड खेल मंत्रालय ने भी 'खेला' कर दिया है। राज्य के खेल निदेशालय ने :- पेट्रोल कार में डीजल डालने के बिल का भुगतान कर दिया। बैट्री से संचालित ई रिक्शा में भी डीजल भरने के बिल का भुगतान कर दिया। 19 हजार रुपये प्रति प्लेट की थाली गटक गए चहेती एजेंसी को टेंडर देने के लिए तय दरों में हेरफेर कर दी @dir_ed एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान खेल मंत्रालय द्वारा आयोजन में भारी अनियमितता बरती गई है। हूबहू रांची में आयोजित 2011 नेशनल गेम्स की तरह बड़ा घोटाला किया गया है। संज्ञान लेकर शीघ्र कारवाई करें।

"

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा है "अब तेरा क्या होगा रे कालिया ? चुनाव के समय तो मेरा FD करवा रहा था ।अच्छे पिता का घटिया पुत्र ।अब तो होटवार की तैयारी कर लेनी चाहिए ।वैसे भी यह केले का पेड़ है,क्योंकि केले का पेड़ दुबारा फल नहीं देता,यानि यह दुबारा विधायक नहीं बनेगा @dir_ed को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए" 

 

 


 

Tags - Asian Women Hockey Championship Scam in Asian Women Hockey Women Hockey Championship