द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने विद्यार्थी जीवन के सखा, पूर्व IPS अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सरयू राय ने लिखा कि पटना के हनुमान मंदिर से प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे। आज सुबह हृदयघात ने उन्हें हमसे छीन लिया। वे विद्यार्थी जीवन से हमारे मित्र रहे हैं। मेरे बुलाने पर वे केबुल टाऊन स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में आए थे। किशोर का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
पटना श्री हनुमान मंदिर से प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे. आज सुबह हृदयघात ने उन्हें हमसे छीन लिया. वे विद्यार्थी जीवन से हमारे मित्र रहे हैं. मेरे बुलाने पर वे केबुल टाऊन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में आए थे. किशोर जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है.
— Saryu Roy (@roysaryu) December 29, 2024
उन्होंने आगे लिखा है कि आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म आदि क्षेत्रों में यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया। वह एक मिसाल बन गए थे। उन पर हमें गर्व है। ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें। मर्माहत परिवारजनों एवं सुहृद समूह को शोक सहन करने की क्षमता दें। उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें। गौरतलब है कि किशोर पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव भी थे। वह पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे।
आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा,स्वास्थ्य,अध्यात्म के क्षेत्रों यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया. वे एक मिसाल बन गए थे. उनपर हमें गर्व है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें. मर्माहत परिवारजनों एवं सुहृद समूह को शोक सहन करने की क्षमता दें. उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें.
— Saryu Roy (@roysaryu) December 29, 2024