logo

मेनहर्ट घोटाला मामले में सरयू राय ने डोरंडा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी 

saryu.jpeg

रांची 

मेनहर्ट घोटाला मामले में विधायक सरयू राय ने आज डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बता दें कि घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को सौंपी गयी है। लेकिन जांच के बाद सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं करने के संबंध में सरयू राय द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज करते हुए सरयू राय को निर्देश दिया कि वह किसी पुलिस थाना में प्राथमिकी दायर करायें।  अदालत ने कहा कि राय प्राथमिकी के बदले किसी सक्षम न्यायालय में मुकदमा भी दायर कर सकते हैं। 

झारखंड उच्च न्यायालय के इस निर्णय के बाद विधायक सरयू राय ने आज रांची के डोरंडा  थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी में विस्तारपूर्वक तथ्यों को देते हुए सरयू राय ने डोरंडा थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इसकी जांच शीघ्र की जाए। कहा है कि मेनहर्ट घोटाला के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। 


 

Tags - Saryu RaiManhart Scam Jharkhand NewsFIR