द फॉलोअप डेस्कः
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल रांची में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई। देवी सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई । इस पूजा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार, निर्देशक मदन सिंह, सहनिर्देशक अमन सिंह तथा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। पूजा और आरती के बाद उपस्थित लोगों में प्रसाद बांटा गया।
सरस्वती ज्ञान, संगीत, कला और शिक्षा की देवी हैं। इसलिए अधिकांश लोग मां सरस्वती की प्रतिमा के पास किताबें रखते हैं और देवी की पूजा करते हैं । कई क्षेत्र में लोग इस दिन बच्चों द्वारा अक्षर ज्ञान सीखने की प्रतीकात्मक शुरुआत भी करते हैं।
पूजा पूरे उत्साह और भक्ति के साथ की गई। इस दौरान प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि हम कामना करते हैं कि देवी सरस्वती हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगी और एक शिक्षण संस्थान के रूप में हमारा विद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर होगा।