रांची
श्री सनातन महापंचायत की ओऱ से शोभा यात्रा को लेकर बैठक की गयी। इसमें कहा गया कि सभी अखाड़ाधारी आपस में समन्वय बनाकर शोभा यात्रा में शामिल होंगे। वहीं, मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने स्वागत शिविर के समाजसेवियो से निवेदन किया कि व्यवस्था बनाएं रखेंगे। झण्डेधारी को पानी पिलाकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सनातन महापंचायत सभी स्वागत शिविर का अभिनंदन और स्वागत करती है।
ये है शोभा यात्रा का रूट
बता दें कि मुख्य शोभा यात्रा बजरा पंडरा पिस्का मोड रातु रोड महावीर चौक, शहीद चौक फिरायालाल चौक, मेन रोड होते हुए गुजरेगी। 221 झंडों के साथ हजारों राम भक्त करतब दिखाते हुए तपोवन मंदिर पहुंचेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। शांति व्यवस्था को बनाये रखने की खास अपील की गयी है। शोभा यात्रा के बारे में जानकारी ललित नारायण ओझा, मुख्य संयोजक श्री सनातन महापंचायत झारखंड की ओऱ से दी गयी।
इनकी रहेगी खास भागीदारी
शोभा यात्रा का नेतृत्व मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा, संजय कुमार जायसवाल, संजय मिनोचा, कृपा शंकर सिंह, मुकेश पाण्डेय, डॉ अनिल, शशांक राज मेहुल, संजय महतो, चंदन प्रजापति, राजेश प्रसाद, बब्बन बैठा, मंतोष सिंह, युवराज पासवान, सत्यजित सिंह, संजीत सिंह, दीपू राम, नवीन सिंह पॉली, मुकुल कुमार, शुभम जायसवाल, रौनक चौधरी सहित अन्य करेंगे।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -