logo

Budget Session 2022 : पंचायत चुनाव में पिछड़ा आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी का हंगामा

assembly2.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ। विपक्ष लगातार पंचायच चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण की मांग कर रहा है। बीजेपी विधायकों ने पांचवे दिन सत्र की शुरुआत होते ही कहा कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बीजेपी विधायकों ने इसे लेकर हंगामा भी किया। 

वेल में आ गये थे बीजेपी विधायक
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी विधायक वेल में गए। स्पीकर बार-बार विधायकों से शांत रहने और अपनी-अपनी सीट पर जाने का आग्रह करते हुए लेकिन विधायक शांत नहीं हुए। ऐसे में सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

गुरुवार को भी किया था हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी बीजेपी विधायकों ने विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर धरना दिया। गुरुवार को भी पंचायत चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर हंगामा किया था।