द फॉलोअप डेस्कः
नए संसद भवन के इनॉग्रेशन पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। इसके एक तरफ अशोक स्तंभ जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" लिखा होगा। और दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। सिक्के के बाई ओर देवनागरी लिपि में "भारत" और दाई ओर अंग्रेजी में "इंडिया" शब्द लिखा होगा। इसे कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है। इसी दिन एक स्टाम्प भी लॉन्च होगा। हालांकि अभी तक सिक्के की फोटो जारी नहीं की है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का इनॉग्रेशन करेंगे। इस 75 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 75 रुपए का सिक्का गोल होगा। इसका डायमीटर 44 मिमी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT