logo

रांची की इस दुकान में 60% डिस्काउंट में मिलती हैं दवाएं, मेडिकल डिवाइस पर भी मिलती है छूट

amritj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रिम्स में इलाज कराने आनेवाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें बाहर से दवा खरीदने के लिए अपनी जेब नहीं ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, अस्पताल परिसर में ही भारत सरकार की अमृत फार्मेसी (अफॉर्डेबल मेडिसिंस एंड रिलायबल इंप्लांट्स ट्रीटमेंट) का उद्घाटन किया गया है। यहां मरीजों को बाजार की तुलना में 60 फीसदी सस्ती दरों पर दवाएं और अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण मिल रहे हैं। कैंसर, क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियों के लिए ब्रांडेड और उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं अब आसानी से सुलभ हैं, जिससे मरीजों को इलाज में सहूलत मिल रही है। इसके साथ ही उनके खर्चे भी कम हो रहे हैं। यह जानकारी प्रभात खबर में छपी बिपिन सिंह की रिपोर्ट्स से मिली है।3 लाख से अधिक मरीजों ने अमृत फार्मेसी से की खरीदारी 
रिम्स के अमृत फार्मेसी स्टोर ने अपनी स्थापना के बाद से मरीजों को जबरदस्त राहत दी है। 26 मार्च 2023 से लेकर अब तक कुल 3,01,599 मरीज और उनके परिजन यहां से दवाइयां खरीद चुके हैं। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि मरीजों ने इस स्टोर को अपनी दवाइयों की खरीदारी के लिए एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में स्वीकार किया है। अगर हम तुलनात्मक दृष्टि से बात करें, तो अमृत फार्मेसी में दवाइयां खरीदने से मरीजों को बाजार के मुकाबले लगभग 8 करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है। यह बड़ी बचत उन लोगों के लिए एक राहत का कारण बन रही है, जो महंगी दवाओं के कारण आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना कर रहे थे।

अमृत फार्मेसी देती है सर्जरी और इंप्लांट्स पर डिस्काउंट
इसके अलावा, सर्जरी और इंप्लांट्स पर अमृत फार्मेसी 50 से 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है, जो आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अमृत फार्मेसी को किफायती दरों पर दवाइयां प्रदान की जाती हैं, जिससे अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों को भारी राहत मिल रही है। इस तरह अमृत फार्मेसी न केवल मरीजों के लिए किफायती दवाइयां उपलब्ध करवा रही है। बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक बन रही है।

Tags - RIMS Amrit Pharmacy Ministry of Health and Family Welfare Health News Jharkhand News Latest News Breaking News