logo

रिम्स में सरस्वती पूजा मनाने पर लगी रोक, जाने क्यों

rims13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के रिम्स के एक मेडिकल छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात करीब एक बजे रांची के कोकर स्थित तिरिल बस्ती में कुछ युवकों ने रिम्स के छात्र रविश कुमार सुमन पर हमला कर दिया। हमले में रविश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 

कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार रविश कुमार सुमन अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने कोकर के तिरिल बस्ती स्थित एक कैफे गया था। वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने बैट से रविश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि यह घटना पहले से चल रहे झगड़े का नतीजा है। 2-3 दिन पहले तिरिल बस्ती के कुछ युवक रिम्स के ट्रॉमा सेंटर गए थे, जहां उनकी रिम्स के छात्रों से झड़प हुई थी। उसी दिन से वे किसी डॉक्टर को खोज रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को तुंरत रिम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में आदित्या कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

सरस्वती पूजा पर रिम्स प्रबंधन की रोक
इस घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने सरस्वती पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी है। हर साल की तरह इस बार भी रिम्स के छात्र हॉस्टल के पास मैदान में सरस्वती पूजा करना चाहचे थे, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति नहीं दी। हालांकि छात्रों ने साफ कहा है कि वे सरस्वती पूजा जरूर करेंगे। 


 

Tags - Ranchi News Ranchi Hindi News RIMS Saraswati Puja