logo

पलामू : 10 हजार घूस लेते पकड़ाए राजस्व कर्मचारी, ACB ने ऐसे धरा

kanhaiya.jpg

पलामू: 
भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के तमाम दावों और कार्रवाइयों के बाद भी घूस लेने-देने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पलामू से आया है जहां एक राजस्व कर्मचारी को पलामू एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी का नाम कन्हैया राम है। पलामू एसीबी की टीम ने कन्हैया राम को गिरफ्तार किया है। वह चैनपुर अंचल में तैनात है।


जमीन मैनेज करने के लिए पैसे मांगे 
बताया जा रहा है कि कन्हैया राम ने जमीन के एक मामले का निपटारा करने के लिए एक व्यक्ति से 10 हजार घूस मांगे थे। इसकी जानकारी उस व्यक्ति ने पलामू एसीबी को दे दी। इसके बाद प्लानिंग के तहत एसीबी की टीम कन्हैया राम के पास पहुंची और उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लियाष फिलहाल कन्हैया राम के आवास पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही उससे पूछताछ भी चल रही है।