logo

दिल्ली से 2 नाबालिग बच्चियों का रेस्क्यू, खूंटी से नौकरी का झांसा देकर ले गये थे तस्कर 

RESCUE17.jpg

रांची 
दिल्ली से दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस की गठित टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। दोनों लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करों ने दिल्ली ले जाया था। ये दोनों झारखंड के अड़की थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। उन्हें दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार, मानव तस्करों ने इन नाबालिग लड़कियों को झूठे वादों से दिल्ली लाकर प्लेसमेंट एजेंसी के हवाले कर दिया था, जहां उन्हें घरेलू काम के लिए अलग-अलग स्थानों पर भेजने की योजना थी। लेकिन जैसे ही लड़कियों को इस साजिश का पता चला, वे किसी तरह वहां से भाग निकलीं। उनमें से एक लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए अपने मोबाइल से झारखंड भवन के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके मदद की गुहार लगाई।


पुलिस और NGO की तत्परता ने बचाई ज़िंदगियां
जैसे ही झारखंड भवन को यह सूचना मिली, नोडल ऑफिसर नचिकेता परामर्शी, निर्मल खलखो, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह और रेस्क्यू फाउंडेशन के अक्षय कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़िता के मोबाइल का लाइव लोकेशन ट्रेस किया गया, जो दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र में मिला। इसके बाद नेबसराय थाना पुलिस की मदद से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest