रांचीः
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जहाँ की बहुत जल्द गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक एवम माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति नियमावली तैयार होगी। उन्होनें कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। कहा कि पिछली सरकार ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नई नियुक्ति पर 31 मार्च 2019 में रोक लगा दी थी। जिसे वर्तमान सरकार ने हटा दिया हैं।
विधायक बंधु ने उठाया मामला
विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सरकार से यह सवाल किया कि 31 मार्च 2019 को नई नियुक्ति में रोक लगाने के कारण 219 नई नियुक्ति भी प्रभावित हुई थी। उन्होनें सरकार से 40 दिनों के भीतर नियुक्ति नियमावली बनाने का आग्रह किया।