द फॉलोअप डेस्कः
सुबह से मीडिया में खबर चल रही है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद रविंद्र राय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के बाद वह झामुमो का दामन थामेंगे। लेकिन इस खबर का रविंद्र राय ने खंडन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए इस खबर को तथ्यहीन बताया है। उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि "कुछ मीडिया ने भ्रमपूर्ण समाचार चलाया है कि मैं झामुमो में शामिल होने जा रहा हूं और मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा। जबकि मैं भाजपा का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। मैंने भाजपा को सींचने का काम मैंने किया है। इस प्रकार की चर्चाएं 2019 में भी कई लोगों ने चलाई थी जब मेरा लोकसभा का टिकट कटा था। ये समाचार भ्रामक है। मेरे शुभचिंतकों से मेरी प्रार्थना है कि ऐसे समाचार पर ध्यान ना दें। बिना मुझसे जानकारी लिए मिथ्या समाचार चलाने का प्रयास ना करें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"