द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। घटना शनिवार की रात की है, जब पीड़िता अपनी बहन और जीजा के साथ कोडरमा स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खाना खाकर सो गई थी। रात करीब 1 बजे जब बहन की नींद खुली, तो उसने देखा कि बच्ची वहां नहीं थी। परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद वह झाड़ियों के पीछे से रोती हुई मिली। उसने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार उसे झाड़ियों के पीछे ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता की बहन ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान को घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने पाया कि मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है। तिलैया थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बैराकुंडी (चंदवारा थाना) निवासी उमेश साव नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है। इधर, पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है।