द फॉलोअप डेस्क
रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी कॉलोनी स्थित पेन एंड फिजियोथेरेपी क्लीनिक में आज 21 जनवरी को अत्याधुनिक रोबोटिक 4 डी स्पाइनल डीकैप्रेशन यंत्र लगाया गया है। इसका उद्धाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। यह अत्याधुनिक यंत्र रांची में पहली बार लगाया गया है। इस मशीन से रीढ़ से संबंधित कठिनाइयों जैसे सर्वाइकल स्पोंडलाइटिस, गर्दन दर्द, पीठ का दर्द, कमर दर्द, सियाटिका, एस्कोलियोसिस, फेस्ट ज्वाइंट डिस्फंक्शन इत्यादि को आसानी से ठीक किया जा सकता है।
इस क्लीनिक में पहले से भी काफी आधुनिक यंत्र उपलब्ध है, जैसे रेडियल शोक वेव थेरेपी, हाई इंटेंसिटी क्लास 4 लेजर, क्रायोथेरेपी इत्यादि। पेन एंड फिजियोथेरेपी क्लीनिक का संचालन डॉ अजीत कुमार एवं टीम के द्वारा पिछले 30 वर्षों से किया जा रहा है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि अत्याधुनिक रोबोटिक 4D स्पाइनल डीकैंप्रेशन यंत्र महानगरों में उपलब्ध है। रांची में यह सुविधा मिलने से झारखंड के मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस उद्धाटन समारोह में रांची के कई वरिष्ठ डॉक्टर संजय कुमार, न्यूरो सर्जन, डॉ एच डी शरण, डॉ दिनेश ठाकुर, डॉ राजीव, डॉ अभय पांडेय, डॉ गौतम लाल, डॉ सत्यम, डॉ असलम, डॉ गोपाल, डॉ नेहा, डॉ मधु, डॉ अनु, डॉ गणेश, डॉ जियाउर रहमान, डॉ विकास इत्यादि उपस्थित थे।