द फॉलोअप टीम, रांचीः
घर के आस-पास खुले स्थानों पर कचड़ा फेंकने वाले और कहीं भी वाहन खड़ा कर देने वालों की अब खैर नहीं। ऐसी हरकत करने वालों के लिए 233 स्थान पर छह सौ से ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाले ऑनलाइन कैमरे लगाए गये हैं। कैमरे से हर इन स्थानों पर निगरानी होगी। सफाईकर्मियों द्वारा कचरा एकत्र किए जाने वाले स्थल की भी निगरानी की जाएगी। धार्मिक स्थल, महापुरुषों की प्रतिमा, समाधि स्थल, स्कूल, अस्पताल, होटल समेत महत्वपूर्ण संस्थानों को उच्च प्राथमिकता में रखा गया है। शहर के अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण और अन्य स्थल को तीन श्रेणी उच्च, मध्यम एवं निम्न की प्राथमिकता के में चिन्हित किया गया है। कमांड सेंटर में बैठे निगमकर्मी संबंधित वार्ड के सुपरवाईजर और नगर निगम के कर्मियों को इसकी जानकारी देंगे। एक ही स्थल पर इस तरह की गतिविधि होने पर संबंधित व्यक्ति एवं फर्म के संचालक को पहले तो ऐसा करने पर रोका जाएगा, लेकिन उसके बाद भी गलती नहीं सुधारी गई तो कानूनी कार्रवाई होगी। शहर को साफ-सुथरा और यातायात के लिए सुगम बनाए रखने के लिए 24 घंटे यह निकरानी होती रहेगी। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से नगर निगम के कर्मी कैमरे के जरिए गतिविधियों पर नियमित रूप से नजर रखेंगे।
बैठक में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बुधवार को टीम के साथ रांची स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद निगम और स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रेजेंटेशन के जरिए कमांड सेंटर से मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। वहीं, निगम प्रदत सुविधा और निगम के नियंत्रण कक्ष को कमांड सेंटर से जोड़ने को लेकर कई सलाह मिली। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदक्योलियार ने कमांड सेंटर से हो रहे सर्विलांस, यातायात संचालन और अन्य कार्यों की जानकारी दी। बैठक के बाद नगर प्रशासक ने शहरवासियों से शहर की स्वच्छता में सहयोग करने और सुगम यातायात समेत सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा नहीं करने का आग्रह किया। बैठक में प्रशासक, अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, पीआरओ अमित कुमार, मैनेजर उत्कर्ष, हॉनीवेल ऑटोमेशन के अतुल अग्रवाल आदि मौजूद थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N