द फॉलोअप डेस्क
रांची नगर निगम ने शहर के 15 प्रमुख पार्किंग स्थलों के लिए टेंडर जारी किया है। इनमें मेन रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम, न्यूक्लियस मॉल, सिदो-कान्हू पार्क और अशोक नगर स्थित मैपल प्लाजा के सामने के पार्किंग स्थल शामिल हैं। इसके अलावा डंगराटोली स्थित पैंटालून्स मॉल पार्किंग के लिए भी टेंडर निकाला गया है। प्री-बीड बैठक 10 मार्च होगी और ऑनलाइन बोली 11 मार्च को होगी।
नगर निगम ने जिन स्थानों के लिए टेंडर निकाला है उनमें ब्लैकबेरी बिल्डिंग (मेन रोड) से होराइजन होंडा तक, यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग, न्यूक्लियस मॉल के सामने, रांची क्लब कॉम्प्लेक्स (बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इंडसइंड बैंक तक), जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने, रांची पहाड़ी पार्किंग, मेन रोड स्मार्ट बाजार, कांके रोड स्मार्ट बाजार, चर्च कॉम्प्लेक्स से नाईस फर्नीचर तक, हरिओम टॉवर के सामने, पैंटालून्स मॉल (डंगराटोली चौक के पास), सिदो-कान्हू पार्क के सामने, गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड (इंडिया होटल के रास्ते), बालकृष्ण सहाय रोड और मैपल प्लाजा (अशोक नगर) शामिल हैं।