logo

पूजा सिंघल प्रकरण : रांची के डीएमओ भी ई़डी की रडार पर, दोनों को किया गया समन..जल्द हो सकती है पूछताछ

eod1.jpg

रांचीः 

पूजा सिंघल प्रकरण में लगातार पूछताछ जारी है। हालांकि तबियत नासाज होने की वजह से ईडी पूजा सिंघल से लगातार पूछताछ नहीं कर पा रही है। इसलिए बार-बार उनकी रिमांड अवधि बढ़ाई जा रही है। बीते दिनों तीन जिले के डीएमओ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब रांची के डीएमओ भी ईडी की रडार पर हैं। रांची के पूर्व और वर्तमान डीएमओ से भी ईडी पूछताछ कर सकती है। ईडी की टीम खनन लीज से जुड़े मामले में रांची के डीएमओ से पूछताछ करेगी।

 

दोनों डीएमओ को समन किया गया है
 ईडी ने साहिबगंज डीएमओ को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन डीएमओ ने 15 दिनों का समय मांग की है। इडी ने कोर्ट में हलफनामा दिया. इस हलफनामे में कहा गया है कि अवैध खनन की जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये है। सीएम की अनगड़ा स्थित खनन लीज में पूजा सिंघल की भूमिका थी। ईडी ने इस मामले में अधिक तथ्य जुटाने के लिए पूर्व डीएमओ सत्यजीत कुमार और वर्तमान डीएमओ संजीव कुमार को समन किया है। 

 

एक साल पहले दिया था इस्तीफा 

बता दें कि सत्यजीत ने एक साल पहले ही इस्तीफा दिया था। उन्होंने पूजा सिंघल के आवास पर जिस दिन (6 मई) ईडी ने छापेमारी की, उसी दिन अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए विभाग से आग्रह भी किया। अपने पत्र में सत्यजीत ने लिखा था कि मैं व्यक्तिगत कारणों से 30 अप्रैल 2021 को इस्तीफा दिया था। पर, आज की तिथि तक स्वीकार नहीं किया गया है, इसलिए मैं अपना इस्तीफा वापस लेता हूं। 

साहिबगंज के डीएमओ ने मांगा है समय 
इधर ईडी की कार्रवाई में साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार सहयोग नहीं कर रहे हैं। डीएमओ विभूति कुमार ने पंद्रह दिनों का समय मांगा है। ईडी उन्हें पंद्रह दिनों का समय देगी या नहीं इसपर ईडी के अधिकारियों ने कुछ कहने से इंकार किया है।  जानकारी के मुताबिक निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल और डीएमओ स्तर के अधिकारियों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ होनी थी।