रांची:
बीजेपी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुलाया गया बंद हिंसक हो गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को राजधानी रांची के डेली मार्केट एरिया में बंद बुलाया गया था। कहा जाता है कि इस दौरान एक मंदिर में कथित तौर पर पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की।
वाहनों में आग लगाने की भी घटना हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इस बीच रांची के शहरी इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है।
डीआईजी अनीश गुप्ता ने क्या कुछ कहा है!
इस पूरे मामले में रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा कि स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। हम अपनी तरफ से शांति स्थापित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। भीड़ को जवानों ने तितर-बितर कर दिया है। इधर, सूचना है कि कई लोगों को गोली भी लगी है हालांकि फिलहाल अभी संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। वाहनों में आगजनी की गई है।
Anish Gupta, DIG Ranchi says, "The situation is a little tense but under control. We are making all efforts from our end. Heavy security deployment done. Senior officials are also present at the spot. We are making all efforts to see that the crowd is dispersed from here." pic.twitter.com/awTUSlK0sh
— ANI (@ANI) June 10, 2022
फिलहाल, रांची के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुजाता चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक धारा-144 लगाई गई है। डीआईजी अनीश गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान ना दें। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें। व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें।
तकरीबन सभी राज्यों में हिंसक प्रदर्शन
गौरतलब है कि देश के दूसरे इलाकों में भी नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन हुआ। हावड़ा में भारी भीड़ जमा हो गई। कर्नाटक में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। यहां रजा अकादमी ने कलबुर्गी के मुस्लिम चौक पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। यहां, प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की। वाहनों में आग लगा दी गई। दुकानों में तोड़फोड़ की तस्वीरें भी सामने आई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
#WATCH | Jharkhand: Protest over the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma turned violent in Ranchi. Vehicles were torched and vandalised and stone-pelting occurred. Injuries reported. pic.twitter.com/Z5FIndjZzf
— ANI (@ANI) June 10, 2022
मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बरतने की अपील की
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में भड़की हिंसा को चिंताजनक बताया है। उन्होने कहा कि इसके पीछे का कारण भी काफी चिंताजनक है। सीएम ने नाम लिए बगैर कहा कि हम सब सुनियोजित तरीके से ऐसी शक्तियों का शिकार हो रहे हैं। हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह में ना आने की अपील की है। आग्रह किया है कि लोग शांति बरतें।