logo

राज्यपाल को रांची DC ने रांची में होने वाले एयर शो का दिया निमंत्रण

DCGOV.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आज राज्यपाल संतोष गंगवार को रांची में होने वाली भारतीय वायु सेना के एयर शो के लिए निमंत्रण दिया। बता दें कि एयर शो रांची के नामकुम के खोजा टोली आर्मी मैदान में होने जा रही है। ये एयर शो 19 और 20 अप्रैल को आयोजित की गयी है। इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम हिस्सा लेगी। यह टीम हवाई जहाज से आसमान में शानदार करतब दिखाएगी, जिन्हें देख लोग दंग रह जाएंगे। एयर शो दोनों दिन सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा। यानी हर दिन एक घंटे तक आसमान में वायुसेना का दम देखने को मिलेगा। 


 

Tags - Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News Governor Ranchi DC Air Show