logo

रांची DC ने बड़गाईं CO शिवशंकर पांडेय को दिया अंचल अधिकारी शहर का प्रभार 

CIRCLE_OFICER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय को अंचल अधिकारी शहर, रांची का प्रभार दिया गया है। शहर अंचल में होने वाले कार्य सुचारू रूप से हो इस आलोक में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय को अंचल अधिकारी शहर का प्रभार दिया है। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दाखिल-खारिज, सर्टिफिकेट एवं अन्य ऑनलाइन कार्य को लेकर ऑफिस आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Hindi News Ranchi DC Circle Officer