logo

कामयाबी : रामगढ़ की तीरंदाज तमन्ना वर्मा ने सीनियर नेशनल झारखंड टीम में बनाई जगह

tamanna.jpg

रांची 

झारखंड की एक बेटी ने फिर से कमाल किया है और राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल की है। मिली खबर के मुताबिक भुरकुंडा निवासी तीरंदाज तमन्ना वर्मा ने बड़ी कामयाबी हासिल कर एक बार फिर से भुरकुंडा कोयलांचल और राज्य का मान बढ़ाया है। तमन्ना ने 70 मीटर रिकर्व फॉर्मेट में तीरंदाजी करते हुए सीनियर नेशनल झारखंड टीम के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बता दें कि राजधानी रांची के होटवार स्थित शूटिंग रेंज में 1 और 2 दिसंबर को आयोजित सीनियर नेशनल झारखंड टीम के ट्रायल में तमन्ना वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्मा ने 1323 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, ओलंपिक खिलाड़ी अंकिता भगत 1335 अंक के साथ पहले और कोमोलिका बारी 1314 अंक लाकर इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। ट्रायल की अंक तालिका में शीर्ष पर रहे चार खिलाड़ी जमशेदपुर में आगामी 15 से 20 दिसंबर तक होनेवाले नेशनल लेवल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। अलग से जिक्र करने वाली बात ये है कि इस प्रतियोगिता में तमन्ना वर्मा सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होगी।


 

Tags - Tamanna Verma Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live