logo

झारखंड के इस गांव से रोज बिहार भेजी जा रही 2 लाख लीटर शराब, ऐसे हुआ खुलासा

a42.jpeg

हजारीबाग:

झारखंड के भगगर गांव से रोजाना 2 लाख लीटर अवैध शराब बिहार भेजी जा रही थी। गुरुवार को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे के निर्देश पर पुलिस ने भगहर पंचायत के भगहर, भंडार और परसातरी गांव में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने आधा दर्जन गांवों में मौजूद अवैध शराब की 35 भट्टियों को ध्वस्त किया। 1.5 लाख किलो से ज्यादा जावा और हजारों लीटर शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया। शराब बनाने में इस्तेमाल हो रहे 700 से ज्यादा प्लास्टिक ड्रम और कटी लकड़ियां भी जब्त की। 

बिहार और झारखंड की संयुक्त टीम की कार्रवाई
पुलिस, उत्पाद एवं वन विभाग और बिहार के उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बिहार से आई टीम ने ड्रोन के जरिए निगहबानी कर अवैध शराब की भट्टियों को खोजा। पुलिस यह देख कर हैरान रह गई कि हजारों लीटर शराब जमीन के भीतर व्यवस्थित ढंग से छिपाकर रखी गई थी। उन्हें सीमेंटेड ढक्कन और पत्तों से ढंका गया था। कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि भगहर में पिकेट बनेगा ताकि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान भी की जा रही है। 

पहले भी दर्जनों बार भगहर में हुई है छापेमारी
गौरतलब है कि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा दर्जनों बार भगहर में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई लेकिन इसमें लिप्त एक भी व्यक्ति सलाखों के पीछे नहीं गया। कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शुभाशीष, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर, डीएसपी नजीर अख्तर, थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक भुनेश्वर नायक, अमित सिंह, गया में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जनार्दन प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।

 भगहर पंचायत के परसातरी गांव में अवैध शराब का अड्डा
सूत्रों का कहना है कि भगहर पंचायत के तकरीबन सभी गांवों में अवैध शराब बनाई जा रही है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि परसातरी गांव में बड़े पैमाने पर यह काला कारोबार हो रहा है। स्थानीय लोग कई दफा इसका नाम लेते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।