logo

जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्परता के साथ किया जाएगा समाधान- CM हेमंत सोरेन

dumka_cm.jpg

दुमका:
JMM का 44वां स्थापना दिवस उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आज मनाया जा रहा है। इसके लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंच गए है। इस दौरान उनके आवास पर मिलने पहुंचे लोगों से सीएम ने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है । मेरी हमेशा कोशिश होती है कि जनता से  मुलाकात और सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों को समझें ताकि उसके निराकरण की दिशा में पहल की जा सके। इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपने यहां जो समस्याएं रखी हैं, उसके शीघ्र निराकरण की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। लोगों ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।

शिबू सोरेन पार्टी का झंडा फहराएंगे

बता दें कि JMM का 44वां स्थापना दिवस उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में मनाया जायेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूरे दुमका को पार्टी के पोस्टर से पाट दिया गया है।  इस सभा से पहले एसपी कॉलेज मैदान में पूरे संताल परगना से जुटे नेता-कार्यकर्ता व समर्थक परंपरागत वेशभूषा, तीर-धनुष तथा नगाड़े के साथ कार्यकर्ता रैली निकालेंगे। जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी का झंडा फहराकर तथा पार्टी के शहीद व दिवंगत नेताओं को शहीद वेदी में श्रद्धापुष्प अर्पित कर सभा की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज को दुमका पहुंचेंगे।