द फॉलोअप डेस्क, रांची
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार से मांग की है कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद की पाठशाला न चलने दें। दरअसल, यह बयान उन्होंने उस घटना के बाद दिया जिसमें खुफिया तंत्र ने जानकारी दी थी कि पाकुड़ में बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का एक आतंकवादी अब्दुल मनुन बांग्लादेश सीमा पार करके पाकुड़ पहुंच गया था और वहां उसने दर्जनों स्थानीय युवकों को आतंकवादी प्रशिक्षण दिया।
प्रतुल ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत गंभीर मामला है, जिसमें आतंकवादी झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला चला रहे हैं और राज्य के खुफिया तंत्र को इसकी जानकारी बाद में मिलती है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।
झारखंड में स्लीपर सेल का पुराना इतिहास
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में स्लीपर सेल की गतिविधियों का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने हेमंत सरकार से आग्रह किया कि राज्य में स्लीपर सेल के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई की जाए। हाल ही में एक प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर को स्लीपर सेल का सदस्य पाया गया था, इसके अलावा लोहरदगा सहित कई जिलों में स्लीपर सेल का खुलासा हुआ है। बोधगया बम ब्लास्ट का तार भी रांची से जुड़ा था और हिंदपीढ़ी के एक लॉज से बम बरामद हुए थे, जो बोधगया बम ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए थे।
प्रतुल ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है, इसलिए राज्य सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह इन आतंकवादी गतिविधियों को कुचलने के लिए पूरी ताकत से काम करें।