logo

छूट गई परीक्षा तो दोबारा नहीं दे पाएंगे, 10वीं और 12वीं एग्जाम के लिए CBSE ने जारी किया ये निर्देश 

वदी्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी से शुरू हो गए हैं। हालांकि, रांची के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को अपनी सुविधा और परीक्षक की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिस तारीख को किसी छात्र की परीक्षा निर्धारित है, उसे उसी दिन परीक्षा देनी होगी। यदि कोई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता, तो उसकी परीक्षा फिर से नहीं कराई जाएगी।


बोर्ड ने यह भी कहा कि यदि किसी छात्र को डेटशीट से संबंधित कोई समस्या है, तो उसे इस मामले में स्कूल से संपर्क करना होगा। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं कक्षा के लिए कोई बाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं किए जाएंगे और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं भी नहीं भेजी जाएंगी। वहीं, 12वीं के लिए बाह्य परीक्षक भेजे जाएंगे।


14 फरवरी तक परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट के अंक स्कूलों द्वारा सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद 15 फरवरी से थ्योरी परीक्षा शुरू होगी। बोर्ड ने आंतरिक और बाह्य परीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अंक सही तरीके से अपलोड किए जाएं और उन्हें अधिकतम अंक का ध्यान रखना होगा।


रांची के कुछ स्कूलों ने अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर ली हैं। डीपीएस रांची में 7 जनवरी से, जेवीएम श्यामली में 9 जनवरी से, कैरली स्कूल धुर्वा में 15 जनवरी से, एसआर डीएवी पुंदाग में 15 जनवरी से, फिरायालाल पब्लिक स्कूल में 10 जनवरी से, डीएवी कपिलदेव में 15 जनवरी से, और डीएवी बरियातू में 10 जनवरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी।