रांचीः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren ) से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले (Office of Profit Case) में भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज 18 अगस्त है और इस हिसाब से मुख्यमंत्री की तरफ से आज दस्तावेज जमा किये जा सकते हैं। 12 अगस्त की सुनवाई में अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने दस्तावेज जमा करने के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद आज की तारीख दी गई थी। पिछली सुनवाई में अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) पर लगे आरोप को गलत बताया था।
बीजेपी ने लगाया है आरोप
बता दें कि बीजेपी ने सोरेन पर पद का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए झारखंड के राज्यपाल से शिकायत की थी। राज्यपाल ने चुनाव आयोग से राय मांगी और उसी क्रम में चुनाव आयोग ने सीएम हेमंत को नोटिस भेजा था। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब करने के बाद इसकी सुनवाई शुरू की थी।