द फॉलोअप डेस्कः
ईडी ने गुरुवार को निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए से कोल लिंकेज घोटाले में पूछताछ की। ईडी ने सुमन को पीएमएलए 50 के तहत नोटिस कर बुलाया था। मिली जानकारी के अनुसार सीए सुमन कुमार के ठिकानों पर ईडी ने मनरेगा घोटाले में जब छापेमारी की थी, तब उसके बूटी मोड़ स्थित आवास से 20 करोड़ कैश बरमाद हुए थे। जानकारी के अनुसार बरामद पैसे का अधिकांश हिस्सा कोल लिंकेज से आए पैसों का था।
सुमन कुमार ने दी थी जानकारी
सुमन कुमार ने पूछताछ में पूर्व में भी पैसों के स्रोत की जानकारी ईडी को दी थी। अब जब ईडी कोल लिंकेज घोटाले की जांच कर रही है, तब इस संबंध में सुमन का बयान लिया गया। ईडी ने जांच में पाया है कि जेएसएमडीसी व खनन विभाग के पदाधिकारियों को लाभान्वित कर कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने सब्सिडी पर कोयला आवंटित कराया। इसके बाद इस कोयले को बनारस व धनबाद की मंडी में बेच दिया। इससे उसने करीब 71 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया।
चैट भी बरामद हुआ था
जिन कंपनियों को कोयला आवंटित किया गया था, उन कंपनियों की कोई सक्रियता बीते दो-तीन सालों से नहीं थी। ईडी ने जांच में सुमन कुमार व इजहार अंसारी के बीच का चैट भी बरामद किया था। इसके बाद ईडी की जांच का दायरा बढ़ गया। ईडी ने कोयला आवंटन के हरेक पहलू पर पड़ताल शुरू की।