logo

पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में हुई हाजिर, 8 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

1168.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल गुरुवार को ईडी कोर्ट में हाजिर हुई। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में अब अगली बार आठ फरवरी को उन्हें हाजिर होना है। दरअसल 6 फरवरी को पूजा सिंघल की जमानत अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में उन्हें 6 फरवरी से पूर्व ही सरेंडर करना होगा। जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के साथ इसी मामले के आरोपी सीए सुमन कुमार और इंजीनियर राम विनोद सिन्हा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। पूजा के साथ उनकी भी अगली पेशी के लिए आठ फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

एक माह की मिली है सशर्त जमानत
खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई और मनी लाउंड्रिंग का आरोप पूजा सिंघल पर लगा है। पूजा को ईडी ने 11 मई, 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को पुत्री की इलाज के लिए सशर्त एक माह की जमानत दी थी। यह समय 6 फरवरी को पूरा हो रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT