logo

गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर सियासत तेज कांग्रेस ने कहा, चुनावी लॉलीपॉप 

gas.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार देश की माता एवं बहनों से दिखावटी  सद्भावना जता रही है। साढ़े नौ सालों तक 400 रुपये का सिलेंडर 1100 रुपये तक बेच कर आम लोगों की जिंदगी तबाह करते रहे। जब चुनाव का समय आया तो एलपीजी के दामों में 200 रुपये की कटौती कर चुनावी लॉलीपोप देने का काम केन्द्र कर रहा है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि इसका विरोध किया जायेगा। आगामी 03 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर सभी जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के जिला मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

चार सितंबर को जनता को बतायेंगे असलीयत

 04 सितंबर को मोदी सरकार के इस राजनीतिक स्टंट को आमजन के बीच ले जायेंगे। जिला मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है। उन्होंने जनता से 8,33,640.76 करोड़ से ज्यादा की लूट की। सिर्फ हमारे उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी, ने 68,702.76 करोड़ से अधिक की लूट की।