logo

JSSC कैंपस से देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने लिया हिरासत में, विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़कर भगाया 

SS16.jpg

रांची 

JSSC-CGL परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन JSSC कार्यालय में शुरू हो गया है। इस बीच इसके विरोध में पहुंचे देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबर लिखने तक कुछ अभ्यर्थियों औऱ छात्रों का आंदोलन भी चरम पर है। भारी संख्या में विरोध करने करने वाले अभ्यर्थी JSSC कैंपस में जमा हुए। लेकिन इनको पुलिस ने खदेड़कर कैंपस से भगा दिया है। वहीं, अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस हिरासत में लेकर अपने वाहन में ले गयी है। इस बीच विरोध में शामिल कुछ अभ्यर्थी JSSC कैंपस के आसपास कॉलोनियों में भी छिपे नजर आये। JSSC कैंपस के पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। 

बता दें कि आज JSSC-CGL परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर रांची के नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्रों के जुटने का अनुमान है। छात्रों को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी कर ली है। JSSC कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। डेढ़ हजार जवान तैनात किये गए हैं। सुरक्षा में तैनात जवानों के पास लाठी, टियर गैस, रबर बुलेट आदि की हैं। आयोग कार्यालय के बाहर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

  

Tags - JSSC Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking