logo

सिपाही बहाली नियम में बदलाव के लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को भेजे 2 प्रस्ताव, 26 को लिया जा सकता है निर्णय

jharkhandpolice3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड पुलिस में जल्द ही 5000 सिपाहियों की बहाली होने वाली है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को  2 प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें दौड़ के नियम में बदलाव की बात कही गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 26 सितंबर को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि यह बदलाव उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान हुई 16 अभ्यर्थियों की मौत के बाद किया जा रहा है। 

वर्तमान में बहाली में पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। वहीं महिला अभ्यर्थी के लिए 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। इसी के बदलाव के लिए 2 प्रस्ताव रखे गए हैं। पहला प्रस्ताव है कि पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं  दूसरा प्रस्ताव यह है कि सेना की तरह पुरुष अभियर्थियों को 1.6 किमी की दूरी 6 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1.6 किमी की दूरी तय करनी होगी। 

सरकार के स्तर पर दोनों में से जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी, उसी के अनुरूप पुलिस मुख्यालय नियम बनाकर गृह विभाग को भेजेगा। फिर गृह विभाग से अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद ही आयोग से झारखंड पुलिस में बहाली को लेकर विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा। 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड पुलिस पुलिस मुख्यालय राज्य सरकार Jharkhand News Jharkhand Police Police Headquarters State Government