डेस्क:
जयपुर(jaipur) में 14 साल की लकड़ी के प्रेमी के साथ भागकर निकाह(Marriage) करने का मामला सामने आया है। लड़की नाबालिग(Minor) है और इससे पहले भी दो बार भाग चुकी है। पहले दो बार घर छोड़कर भाग चुकी नाबालिग को पुलिस ने प्रेमी(Lover) के साथ पकड़ा था। अब परिजनों ने तीसरी बार घर छोड़कर भागी नाबालिग बेटी के निकाह का पता चलने पर मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
आरोपी समेत काजी के खिलाफ दी लिखित शिकायत
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कागजी मोहल्ला सांगानेर के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी 14 साल की बेटी को मोईन अली बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी लड़की को 1 अप्रैल को भगा ले गया था। शुरू में मामले की पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी। ऐसे में शिकायतकर्ता नाबालिग की खुद तलाश कर रहा था। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि नाबालिग बेटी से निकाह करने वाले आरोपी मोईन, निकाह पढ़ाने वाली काजी और अन्य मदद करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करें।
बालिकागृह में रह चुकी है लड़की
मामले की छानबीन कर रही मालपुरा थाना पुलिस का कहना है कि दो बार नाबालिग के किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया था । पहली बार 14 साल की लड़की को उसके लवर मोईन के साथ अजमेर रेलवे पुलिस ने पकड़ा था। नाबालिग बेटी को मां-बाप को सौंप दिया था और कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके बाद 28 अगस्त 2021 को नाबालिग लड़की को दोबारा आरोपी मोईन अली के द्वारा घर से किडनैप कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद लड़की की दोबारा तलाश कर उससे ढूंढा गया था। नाबालिग के बालिकागृह में काफी समय तक रहने के बाद उससे मां-बाप को सौप दिया गया था।