द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 18 मोबाइल, 16 फर्जी सिम कार्ड, 10 ATM कार्ड, छह बैंक पासबुक, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और 34,600 रुपये नगद बरामद हुए।
एडिशनल SP अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ के विभिन्न गांवों में साइबर अपराधी एक साथ जमा होकर साइबर क्राइम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की गयी।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विश्व रूप दत्ता, राकेश दास, महरून अंसारी और जितेन सिंह शामिल हैं। एडिशनल SP ने बताया कि आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और 16 अंकों का ATM नंबर और OTP प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद विभिन्न फर्जी बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर ठगी करते थे। पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया है।