द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह की पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े एक लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और अन्य सामग्री बरामद की। गिरिडीह के SP डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव में आया हुआ है। वह संगठन की मीटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने और लेवी वसूलने की योजना बना रहा था।
इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर CRPF के सहयोग से लेढ़वा गांव की घेराबंदी की और लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली पीरटांड के लेढ़वा का रहने वाला 65 वर्षीय लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी है। उसके पास से 12 बोर की दो राइफल, 303 बोर की एक राइफल, 7.62 बोर की 1418 जिंदा गोलियां और अन्य सामग्री बरामद की गई।
बता दें कि लक्ष्मण राय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह भाकपा माओवादी दस्ता का इनामी नक्सली है। उसके खिलाफ पीरटांड, मधुबन, बिरनी, बगोदर, निमियाघाट, डुमरी व गिरिडीह मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।