logo

Doctors Day 2022 : डॉक्टर्स डे पर पीएम ने चिकित्सकों को कहा शुक्रिया, जानिए! किस पूर्व मुख्यमंत्री को समर्पित है ये दिन

MODI_JI.jpg

डेस्क: 

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देशभर के डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे की बधाई दी और कहा कि इंसानी जिंदगी बचाने औऱ इस ग्रह को स्वस्थ बनाए रखने में उनका अमूलनीय योगदान है। पीएम ने लिखा कि डॉक्टर्स डे उन तमाम चिकित्सकों को शुक्रिया अदा करने का दिन है जो मेहनत करते हैं और लोगों की जिंदगी बचाने में अपना अहम योगदान देते हैं। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री विधानचंद्र रॉय की याद में प्रतिवर्ष डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री विधानचंद्र राय की जन्मतिथि और पुण्यतिथि 1 जुलाई को ही पड़ती है। 

 

क्या है इस साल डॉक्टर्स डे की थीम
डॉ. विधानचंद्र रॉय को साल 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। ये डॉक्टर्स डे इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोना महामारी के बीच मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते 3 साल से डॉक्टर्स डे कोरोना महामारी के बीच मनाया जा रहा है। इस बार का डॉकटर्स डे भी उन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल की। इस बार डॉक्टर्स डे का थीम है फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंटलाइन्स।